रेलवे लेडिस क्लब का सावन महोत्सव, अनुराधा मोहर बनीं सावन क्वीन

कोरबा। रेलवे लेडिस क्लब कोरबा ने सावन महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

श्रीमती पुष्पा कहरा ने अपनी सहेलियों ममता, सुनीता, नीलिमा साव, सावित्री, अंजू, नीलिमा, ममता राठौर, लता, प्रेमलता और मंजू राठौर के साथ माधुरी दीक्षित के फिल्मी गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।

वोटिंग के आधार पर श्रीमती अनुराधा मोहर ने सावन क्वीन का खिताब जीता। श्रीमती कविता डनसेना और दीप्ती साहू ने भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रीमती डिम्पल साहू और सरिता कश्यप ने रोमांचक खेलों के जरिए सभी का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू साहू और सरिता राठौर ने किया, जबकि श्रीमती मनीषा धीरेंद्र, अनुराधा साहू और अंजली राठौर ने आयोजन में विशेष योगदान दिया।