सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

कोरबा। नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा क्षेत्र में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कार्यपालन अभियंता बिलासपुर के अधिकारी अली बक्श द्वारा की गई जांच में निर्माण कार्य को पूर्णत: स्तरहीन पाया गया है। इसी के साथ पूरे मामले में जांच पड़ताल और कार्यवाही की मांग तेज हो गई है।

जांच के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, विधायक प्रतिनिधि लखपत लक्खू शर्मा, भागवत विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उसका ठेका लाइसेंस ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा की है।

विधायक प्रतिनिधि लक्खू शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी 30 वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को शिकायत भेजी गई थी। इस शिकायत के आधार पर संयुक्त संचालक (जेडी) बिलासपुर द्वारा एक विशेष जांच समिति गठित की गई थी।

जांच समिति ने पालिका उपाध्यक्ष गायत्री कंवर,गोवर्धन कंवर,भागवत विश्वकर्मा,सीएमओ समेतअन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मौके पर पहुंचकर सघन निरीक्षण किया।

इससे स्पष्ट हुआ कि अधिकांश निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि दोषी ठेकेदारों को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।