कोरबा।जिले में मिशन वात्सल्य (एकीकृत बाल संरक्षण) योजना के तहत किशोर न्याय अधिनियम और आदर्श नियमों के प्रावधानों के अनुसार बच्चों के देखरेख और संरक्षण को सुनिश्चित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत विधि से संघर्षरत और देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संस्थागत व गैर-संस्थागत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
जिले में किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति, और जिला बाल संरक्षण इकाई सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। अनाथ या एकल अभिभावक वाले बच्चों, जिन्हें पालन-पोषण, शिक्षा और देखरेख में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनके लिए शासन की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रति माह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति अजीत वसंत के निर्देश पर,जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेन्द्र देव सिंह के मार्गदर्शन में, बालक कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई ने अब तक 122 बच्चों को इस योजना का लाभ पहुँचाया है।
इन बच्चों के संरक्षकों के खातों में प्रतिमाह 4,000 रुपये सीधे हस्तांतरित किए जा रहे हैं, जिससे उनके पालन-पोषण, शिक्षा और बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677