कोरबा।पावर सिटी कोरबा में रेलवे क्रॉसिंग के कारण लंबे समय से आवागमन में हो रही परेशानियों को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रोड अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण को लेकर नई प्रगति सामने आई है। छत्तीसगढ़ सेतु निगम द्वारा इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का टेंडर इसी महीने पूरा होने की उम्मीद है, और निर्माण कार्य दीपावली तक शुरू होने की संभावना है।
31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अंडर ब्रिज का खर्च 50-50 प्रतिशत के अनुपात में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और कोरबा जिला प्रशासन वहन करेगा। ज्वाइंट वेंचर के तहत इस प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कोरबा जिला प्रशासन और रेलवे के बीच लंबे समय तक चली चर्चा के बाद इस पर सहमति बनी, जिसके परिणामस्वरूप यह प्रोजेक्ट अब गति पकड़ रहा है।
विस्थापन और मुआवजा: प्रोजेक्ट के लिए संजय नगर क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की जमीन पर काबिज 91 लोगों की परिसंपत्तियों को हटाया गया। इन लोगों को कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोई असर न होने पर प्रशासन ने विस्थापन की प्रक्रिया शुरू की। प्रभावित लोगों को 3 करोड़ 30 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया गया है।
हाई कोर्ट की बाधा दूर: इस प्रोजेक्ट को लेकर दो पक्षों ने हाई कोर्ट में आपत्ति दर्ज की थी, जिससे निर्माण कार्य में देरी हुई। हालांकि, एक याचिका का निराकरण हो चुका है, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया में तेजी आई है। निर्माण एजेंसी ने बताया कि रेलवे के सहयोग से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
जनता को राहत की उम्मीद: कोरबा की जनता लंबे समय से रेलवे क्रॉसिंग की समस्याओं से जूझ रही है। इस अंडर ब्रिज के निर्माण से आवागमन में सुगमता आएगी और शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लोगों की परेशानियों को कम किया जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677