शराब घोटाले में चैतन्य बघेल ईडी की रिमांड पर, कांग्रेस का जेंजरा चौक पर प्रदर्शन

कोरबा ।22 हजार करोड़ से अधिक के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकाबंदी का ऐलान किया और कटघोरा के जेंजरा चौक पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने अपने घोषित कार्यक्रम के तहत जेंजरा बायपास पर दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन में सांसद प्रतिनिधि हरिश परसाई, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष नत्थु यादव, मनोज चौहान, राजू लखनपाल, संजय अग्रवाल सहित संगठन और अनुषंगी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए।

कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान बड़ी गाड़ियों को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया गया। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया, जिससे छोटी और मध्यम गाड़ियों को आवागमन में परेशानी न हो।

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही है।