भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क, हादसों का खतरा बढ़ा

कोरबा।पखवाड़ा भर पहले हुई भारी बारिश ने तिवरता से लिटियाखार के बीच के मुख्य मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़क का किनारा पूरी तरह नाले में तब्दील हो चुका है, जिससे आवागमन करने वालों के लिए हादसों का जोखिम बढ़ गया है।

यह मार्ग चैतमा से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 से जुड़ता है और पाली व दीपका के मुख्य मार्गों को भी जोड़ता है। प्रतिदिन हजारों लोग बस, कार और मोटरसाइकिल से इस रास्ते से सफर करते हैं। सड़क के किनारे का नाले में तब्दील होना और एक अति संवेदनशील अंधे मोड़ का होना खतरे को और बढ़ा रहा है। इस मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

आश्चर्य की बात यह है कि न तो इस मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कदम उठाया गया है और न ही सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई है। इस रास्ते से रोजाना कई गांवों के सरपंच, जनपद सदस्य, जिला स्तर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी गुजरते हैं, फिर भी संबंधित विभाग का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके और आवागमन सुरक्षित हो सके।