आकृति महिला समिति ने दो छात्रों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली, मानवता की मिसाल पेश की

कोरबा। श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्ष राशि दुहन के मार्गदर्शन में आकृति महिला समिति, सेंट्रल वर्कशॉप-सेंट्रल स्टोर्स, कोरबा ने एक सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। समिति ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, एनसीडीसी कोरबा के दो छात्रों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ली है।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्र ईशा मंडावार और हरि साहू को गोद लिया गया है। आकृति महिला समिति इन छात्रों की कक्षा 11वीं और आगामी कक्षा 12वीं की पढ़ाई के लिए फीस, यूनिफॉर्म, कॉपी-पुस्तकें सहित अन्य जरूरी खर्च वहन करेगी। इस नेक कार्य ने शिक्षा के क्षेत्र में समिति के योगदान को उजागर किया है।

इस अवसर पर आकृति महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी के साथ सदस्य श्रीमती कविता राव, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती प्रमिला पण्डा, श्रीमती रेखा टंडन, श्रीमती दृष्टि नागपाल और श्रीमती अर्चना दुबे उपस्थित थीं। यह पहल न केवल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को समर्थन देगी, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।