झुंझमार के जंगलों में 21 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा वनमंडल के जंगलों में 21 हाथियों का एक नया दल पहुंचने से ग्रामीणों में खतरे की आशंका बढ़ गई है। यह दल रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल से बीती रात कुदमुरा पहुंचा। दल के कुछ हाथी अलग होकर पसरखेत रेंज के कोल्गा सर्किल पहुंच गए, जबकि 15 हाथी कुदमुरा सर्किल के जंगल में विचरण कर रहे हैं।

पसरखेत पहुंचे 6 हाथियों ने वहां पहुंचते ही उत्पात मचाया और खेतों में लगी धान की फसल को रौंद दिया, जिससे तीन ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंची और हाथियों की निगरानी शुरू की। आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

कोरबा वनमंडल में पहले से ही 22 हाथी मौजूद हैं, जिनमें 21 कोरबा रेंज के झुंझमार जंगल में कोरकोमा और केरवा के बीच विचरण कर रहे हैं, जबकि एक दंतैल अकेला कोरबा के आसपास घूम रहा है। इन हाथियों ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन कैमरों और मैदानी अमले के जरिए हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

उधर, कटघोरा वनमंडल के एतमानगर, जटगा और केंदई रेंज में भी करीब 46 हाथी अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में हाथी समस्या बनी हुई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और जंगल क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।