कोरबा के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। अस्पताल में भोजन आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रही फिलिप्स कंपनी पर घटिया सामग्री और प्रोटीन की कमी वाले भोजन परोसने का आरोप लगा है। मरीजों को दी जाने वाली दाल में पानी की अधिकता और सब्जी के नाम पर सांभर जैसा आइटम परोसा जा रहा है, जो पौष्टिकता के मानकों पर खरा नहीं उतरता।
जिला मेडिकल कॉलेज के डीन कमल किशोर सहारे ने बताया कि एजेंसी को नोटिस जारी कर सुधार की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब कोरबा में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिली हैं; इससे पहले मध्यान्ह भोजन योजना में भी अनियमितताओं की खबरें सामने आ चुकी हैं। अस्पताल प्रबंधन पर अब मरीजों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है।
आभा ऐप से मरीजों को राहत
वहीं, कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर बुधवार से अस्पताल में आभा ऐप की सुविधा शुरू की गई है। इस ऐप के जरिए मरीज घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं, जिससे उन्हें ओपीडी में लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंजीयन नंबर बताने पर ओपीडी कर्मचारी तुरंत पर्ची तैयार कर देंगे, और यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है।
अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 700 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। आभा ऐप की शुरुआत से मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद है। यह कदम डिजिटल तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677