कोरबा।छत्तीसगढ़ शासन और शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना के तहत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष निःशुल्क गणवेश वितरित की जाती है। इस वर्ष गणवेश के कपड़े का रंग बदलने से बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बोईदा के शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर संकुल केंद्र में गणवेश वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय और विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू के मार्गदर्शन में सरपंच संजय राज, पंच शांतिलाल पटेल, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामकृष्ण पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सरपंच और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बच्चों को अपने हाथों से नए रंग की गणवेश वितरित की।
नए गणवेश पाकर बच्चे बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। सरपंच संजय राज ने बच्चों को नियमित स्कूल आने, गृह कार्य पूर्ण करने और अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी। इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। सावन सोमवार के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को खीर-पुड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
संस्था के प्रधान पाठक मनोज चौबे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और शिक्षकों को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। सहायक शिक्षक संतोष यादव ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा और शिक्षा के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677