सीएसईबी कोरबा पूर्व की कालोनियों में सीसीटीवी से होगी तीसरी आंख की निगरानी

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के सीएसईबी कोरबा पूर्व की एबी और सीडी टाइप विभागीय कालोनियों में अब सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने दोनों कालोनियों का सर्वे पूरा कर लिया है और प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

एबी टाइप कालोनी में अधिकारियों के आवास हैं, जबकि सीडी टाइप कालोनी में विद्युत कर्मचारी और उनके परिजन रहते हैं। संयंत्र प्रबंधन द्वारा कालोनियों की सुरक्षा के लिए पहले भी कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें बाउंड्रीवाल का निर्माण शामिल है ताकि बाहरी लोगों का अनाधिकृत प्रवेश रोका जा सके। हालांकि, सीडी टाइप कालोनी में कई जगहों पर बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया है, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं।

इन समस्याओं को देखते हुए प्रबंधन ने दोनों कालोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। सर्वे टीम, जिसमें सिविल और सुरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे, ने कालोनियों में उन स्थानों का चिह्नांकन किया है जहां कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर कोने की निगरानी हो सके। सर्वे के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि कितने कैमरों की आवश्यकता होगी। प्रपोजल तैयार कर कंपनी प्रबंधन को भेजा जाएगा, और स्वीकृति मिलने के बाद कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

कंट्रोल रूम से होगी 24 घंटे निगरानी

सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद डीएसपीएम प्लांट में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां से 24 घंटे कालोनियों की निगरानी होगी। इससे अनाधिकृत प्रवेश, चोरी और अन्य अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी इस पहल को सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से न केवल कालोनियों में सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि कर्मचारियों और उनके परिजनों को भी मानसिक सुकून मिलेगा। प्रबंधन की इस पहल को कालोनीवासियों ने सराहा है और इसे जल्द लागू करने की मांग की है।