रक्षाबंधन से पहले डाक विभाग की अनूठी पहल: पीली डाक पेटियों से राखियों की समय पर डिलीवरी

बिलासपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व को और खास बनाने के लिए डाक विभाग ने एक विशेष पहल शुरू की है। बिलासपुर सहित संभाग के सभी प्रमुख डाकघरों में पीली डाक पेटियां लगाई गई हैं, जिनमें केवल राखियां और उनसे संबंधित पत्र डाले जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बहनों की राखियां समय पर उनके भाइयों तक पहुंचें और त्योहार की भावनाएं बरकरार रहें।

पीली डाक पेटियां: राखियों के लिए विशेष व्यवस्था

बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और मुंगेली जिलों के प्रमुख डाकघरों में इन पीली डाक पेटियों को स्थापित किया गया है। इनमें डाली गई राखियों और पत्रों को अलग से संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रोसेस किया जाएगा। डाक अधीक्षक विनय प्रसाद ने बताया कि इन पेटियों को रोजाना निर्धारित समय पर खाली किया जाएगा और राखियों को विशेष प्राथमिकता के साथ उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।

स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक की सुविधा

डाक विभाग ने बहनों की सुविधा के लिए स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक के जरिए ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इससे वे अपनी राखियों की डिलीवरी की स्थिति को ट्रैक कर सकती हैं। यह व्यवस्था रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व को और भी खास बनाने में मददगार साबित होगी।

त्योहार की गरिमा बनाए रखने की पहल

डाक विभाग की इस अनूठी पहल को लेकर लोगों में उत्साह है। बहनों का कहना है कि यह व्यवस्था उनके लिए बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि अब वे निश्चिंत होकर राखियां भेज सकती हैं। यह कदम न केवल समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करेगा, बल्कि रक्षाबंधन की गरिमा और भावनाओं को भी बनाए रखेगा।