रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित अंजनी स्टील प्लांट में काम के दौरान करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के साहेबगंज जिले के नयानगर निवासी मोहम्मद हैदर अंसारी (40 वर्ष) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, हैदर 17 जुलाई को 8-10 साथियों के साथ काम के लिए रायगढ़ आया था और 18 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से अंजनी स्टील प्लांट में ठेकेदार के अधीन काम शुरू किया था। शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घायल को तत्काल रायगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग डायरी पूंजीपथरा थाने को भेजी जा रही है। पुलिस ने बताया कि मर्ग जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677