मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक सहित दबोचा

रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की बाइक के साथ आरोपी दीपक निर्मलकर उर्फ गोपाल (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थी दानेश्वर निर्मलकर ने 2 दिसंबर 2024 को खमतराई थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी मोटरसाइकिल (टीवीएस रेडर, नंबर CG/07/CQ/5832) रिंग रोड नंबर 2 के पास पेट्रोल पंप के सामने से चोरी हो गई।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मुर्रा भट्ठी, संतोषी माता मंदिर के पास से पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी की बाइक (CG/04/CQ/2578), जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपये है, बरामद की।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सचिन सिंह, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडे, सउनि अतुलेश राय सहित साइबर यूनिट और खमतराई थाना की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।