कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन की निःशुल्क गणवेश योजना के तहत वार्ड क्रमांक 09, दीपका के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को वार्ड पार्षद व विधायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह द्वारा गणवेश वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुक्मणी साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक भवदीप कुमार दुबे, माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका कुसुम गौतम, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अजय कुमार पटेल, शिक्षिका बिना सिंहा और सविता कंवर उपस्थित रहीं।
प्रधान पाठक ने पार्षद सुजीत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान देने का आग्रह किया, जिसके त्वरित समाधान का पार्षद ने आश्वासन दिया।
नए गणवेश से बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ दिखाई दिया। यह पहल न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाएगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूती प्रदान करेगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677