22 वर्षीया युवती को मामी ने रायपुर ले जाकर किया गायब, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

कोरबा-कटघोरा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम देवमट्टी आमा टिकरा में 8 जुलाई 2025 को हुई एक चौंकाने वाली घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। 22 वर्षीया युवती को उसकी सगी मामी शिवकली द्वारा रायपुर ले जाकर गायब करने का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने बांगो थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की कथित उदासीनता के चलते एक महीने बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों के अनुसार, राजेश कुमार यादव की 22 वर्षीया पुत्री को उसकी सगी मामी शिवकली, जो पास के ग्राम लोड़ीबहरा में रहती है, ने 8 जुलाई को जटगा बाजार घुमाने के बहाने बुलाया। अगले ही दिन शिवकली उसे रायपुर ले गई और वहां से युवती रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए बांगो थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस ने केवल औपचारिकता पूरी की और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने न तो शिवकली से कड़ाई से पूछताछ की और न ही युवती की खोजबीन में कोई गंभीर प्रयास किया। थाने में पूछताछ करने पर पुलिस कर्मी न तो कोई जानकारी देते हैं और न ही उचित व्यवहार करते हैं। एक महीने बीत जाने के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिजन अपनी बेटी की सलामती को लेकर चिंतित हैं।

परिजनों ने बताया कि शिवकली पर पहले भी दो रिश्तेदार युवतियों को रायपुर ले जाकर गायब करने का आरोप है, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बेहद सीधी और भोली है, और वह अपनी मर्जी से किसी के साथ नहीं जा सकती। उनका दावा है कि इस घटना में शिवकली का ही हाथ है, और पुलिस की लापरवाही के कारण मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा है।

युवती के माता-पिता का कहना है कि उन्हें अब अपनी बेटी के जीवित होने तक की चिंता सता रही है। वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि शिवकली से सख्ती से पूछताछ की जाए और युवती की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की जाए। साथ ही, वे इस मामले में मानव तस्करी की आशंका भी जता रहे हैं, क्योंकि शिवकली का पहले का रिकॉर्ड संदिग्ध रहा है।

बांगो थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग भी पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जता रहे हैं।