कोरबा। जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम कोरबा द्वारा गौवंशों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लगातार चौथे वर्ष रेडियम पट्टी अभियान चलाया गया। गौ सेवक कार्यकर्ताओं ने कटघोरा, भैसमा, पताढ़ी, पहंदा, सरगबुंदिया, बांकीमोंगरा, कोहड़िया, सर्वमंगला रोड, पुराना बस स्टैंड और सीतामणी क्षेत्रों में 1200 से अधिक गौवंशों के गले में रेडियम पट्टियाँ लगाईं।
जन सहयोग से संचालित इस अभियान का उद्देश्य मवेशियों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। रेडियम पट्टियाँ रात के अंधेरे में चमककर वाहन चालकों को मवेशियों की मौजूदगी का संकेत देती हैं, जिससे संभावित दुर्घटनाएँ टाली जा सकती हैं।

गौ सेवाधाम ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि सड़कों पर मवेशियों के कारण होने वाले हादसों को कम किया जा सके।
सेवाधाम ने सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आमजन से इस कार्य में सहभागिता की अपील की है। साथ ही पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़ें, बल्कि घर में बाँधकर रखें ताकि असुविधाओं और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677