कोरबा।कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने वर्ष 2025 के यूनियन सदस्यता सत्यापन में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है। बीएमएस ने हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) पर 878 सदस्यों की बड़ी बढ़त हासिल कर नंबर वन यूनियन का स्थान पक्का किया है। हालांकि, प्रबंधन की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
लगातार दूसरा साल, बीएमएस का दबदबा
11 से 28 जुलाई 2025 तक चले यूनियन सदस्यता सत्यापन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बीएमएस से संबद्ध अखिल भारतीय कोयला मजदूर संघ (एबीकेएमएस) ने 13,342 सदस्यों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। एचएमएस 12,464 सदस्यों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) 10,489 सदस्यों के साथ तीसरे और इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) 8,497 सदस्यों के साथ चौथे स्थान पर है। पिछले वर्ष 2024 में भी बीएमएस ने नंबर वन यूनियन का खिताब हासिल किया था, जिससे पहले एचएमएस का वर्चस्व रहा था।
सिंगल मेंबरशिप पर होगी अंतिम घोषणा
सत्यापन प्रक्रिया में सभी यूनियनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। क्षेत्र में यूनियन नेताओं ने सक्रियता से सदस्यों को अपने पाले में लाने का प्रयास किया। नियमों के अनुसार, यदि किसी सदस्य ने एक से अधिक यूनियनों को चुना है, तो उसकी सदस्यता अमान्य होगी। केवल सिंगल मेंबरशिप वाले सदस्यों की गणना के आधार पर प्रबंधन 2 अगस्त के बाद आधिकारिक रूप से नंबर वन यूनियन की घोषणा करेगा।
क्षेत्रवार सदस्यता के आंकड़े
सत्यापन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में यूनियनों की सदस्यता इस प्रकार रही:
कुसमुंडा: बीएमएस- 1,210, एचएमएस- 630, एटक- 956, इंटक- 527
दीपका: बीएमएस- 585, एचएमएस- 545, एटक- 214, इंटक- 259
कोरबा: बीएमएस- 1,330, एचएमएस- 1,134, एटक- 1,659, इंटक- 1,712
गेवरा: बीएमएस- 313, एचएमएस- 529, एटक- 438, इंटक- 363
गेवरा यूनिट: बीएमएस- 88, एचएमएस- 136, एटक- 67, इंटक- 97
सीडब्ल्यूएस गेवरा: बीएमएस- 108, एचएमएस- 50, एटक- 43, इंटक- 59
सीडब्ल्यूएस कोरबा: बीएमएस- 165, एचएमएस- 120, एटक- 140, इंटक- 195
सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा: बीएमएस- 27, एचएमएस- 0, एटक- 22, इंटक- 19
प्रबंधन की घोषणा का इंतजार
हालांकि प्रारंभिक आंकड़े बीएमएस की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन अंतिम परिणाम प्रबंधन की आधिकारिक घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगा। बीएमएस की इस लगातार दूसरी जीत ने कोरबा के कोयला खदान क्षेत्र में इसके बढ़ते प्रभाव को दर्शाया है। यूनियन नेताओं और श्रमिकों में इस घोषणा को लेकर उत्साह बना हुआ है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677