गोयल परिवार के 30 सदस्यों ने लिया नेत्रदान का संकल्प, मारवाड़ी युवा मंच ने की पहल

कोरबा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में होटल गणेश इन में सेठ गुरुमुख राय सेवा संकल्प के बैनर तले एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्व. गुरुमुख राय जी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में गोयल परिवार के 30 सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लेकर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि नेत्रदान एक महान कार्य है, जिसके माध्यम से मरणोपरांत किसी अंधे व्यक्ति को दृष्टि प्रदान की जा सकती है। उन्होंने गोयल परिवार की इस पहल की सराहना की।

राष्ट्रीय स्वस्थ भारत फोरम की वाइस चेयरमैन श्रीमती रीना अग्रवाल ने अंधविश्वास के कारण नेत्रदान में हिचकिचाहट को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे देशहित में महत्वपूर्ण बताया।

प्रांतीय निदेशक श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने भी गोयल परिवार को बधाई देते हुए समाज से इस दिशा में आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम में गोयल परिवार के सभी 30 सदस्यों ने नेत्रदान फॉर्म भरकर अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा के पदाधिकारी, राष्ट्रीय संयोजक नीरज अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।