कोरबा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा में 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वाधान में संस्कृत पखवाड़ा के अंतर्गत संस्कृत शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय की व्याख्याता संस्कृत, रेणुका लदेर के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 15 परिवहन नगर में छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक संस्कृत शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभाई।
छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ जयतु जयतु संस्कृत भाषा, वदतु वदतु संस्कृत भाषा, सरला भाषा संस्कृत भाषा आदि नारे जोर शोर से लगाए।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य रणधीर सिंह, प्रधान पाठक बंशीलाल देवांगन, वरिष्ठ व्याख्याता सविता पाठक, स्वप्निल पांडे, कपिल सवैये,राजनारायण सिंह, सुमिता चौधरी, गरिमा थवाईत आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677