निगम आयुक्त ने किया कांशीनगर का दौरा, सीसी रोड और स्वच्छता के लिए दिए निर्देश

कोरबा। नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने वार्ड पार्षद सुभाष राठौर व निगम के अधिकारियों की टीम के साथ कांशीनगर बस्ती का भ्रमण किया। उन्होंने नालियों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट व विद्युत व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति तथा अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी समस्याओं का निरीक्षण किया।

इस क्षेत्र में सीसी रोड बनाने के लिए निर्देश दिए गए।

कांशीनगर स्थित चर्च के समीप सडक़ पर पानी का जमाव हो रहा है एवं वहॉं पर स्थित ठेलों गुमठियों व दुकानदारों द्वारा कचरा डालकर वहॉं गंदगी फैलाई जा रही है। अधिकारी ने चेताया कि अगर यहां गंदगी होगी तो दुकानों को सील करने के साथ पेनाल्टी भी होगी। सुभाष चौक निहारिका मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा कचरा डाल दिया गया था।  

आयुक्त श्री पाण्डेय स्मृति उद्यान के पीछे स्थित गढक़लेवा चौपाटी पहुंचे, उन्होने चौपाटी का भ्रमण कर वहॉं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहॉं की समस्याएं जानी।

कोसाबाड़ी क्षेत्र में भी निगम के अधिकारियों ने भ्रमण करने के साथ परेशानी जानी और लोगों से व्यवस्था में सहयोग करने कहा।

इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव,स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी,जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह,संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता,सहायक अभियंता राहुल मिश्रा,उप अभियंता अश्वनी दास,पी.आई.यू. धनमोहन रात्रे, पंकज गवेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।