महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली अंचल में सरकारी शिक्षक रूपानंद पटेल द्वारा राज्य शासन के सख्त नियमों की अवहेलना कर ऑनलाइन मार्केटिंग में शामिल होने का मामला सामने आया है। सरायपाली ब्लॉक के नवागढ़ स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रूपानंद पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे ASR ऑनलाइन कंपनी के उत्पादों का प्रचार करते और 50 हजार की खरीदारी पर 3 दिन के राजस्थान टूर की स्कीम का लालच देते दिख रहे हैं।
राज्य शासन का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी शासकीय कर्मचारी किसी भी प्रकार की ऑनलाइन मार्केटिंग गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। इसके बावजूद, शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। रूपानंद पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों और पालकों का कहना है कि यह कार्रवाई नाकाफी है।
इससे पहले भी जिले में कई शिक्षक हर्बल लाइफ जैसी कंपनियों के सेमिनारों में शामिल पाए गए हैं, जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। स्थानीय पालकों ने ऐसे शिक्षकों पर तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। उनका आरोप है कि शिक्षक अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज कर निजी लाभ के लिए समय बर्बाद कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की बात कही है, लेकिन कार्रवाई में देरी से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। पालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677