कोरबा। मां मड़वारानी दाई के पहाड़ ऊपर मंदिर में सावन के पावन अवसर पर महामृत्युंजय जाप का साप्ताहिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने मंत्र जाप, पूजन, अभिषेक और हवन में भाग लिया।
अनुष्ठान में यजमान की भूमिका श्रीमती रमां संतोष सोनी और श्रीमती सीमा विनोद कुमार साहू ने निभाई।
आयोजन को भागीरथी दूबे और उनके सहयोगियों ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम में संतोष सोनी (व्यवस्थापक), कन्हैया कंवर (अध्यक्ष), विनोद कुमार साहू (सचिव), सलाहकार नारायण प्रसाद जायसवाल, परमेश्वर साहू, भरत लाल, श्याम लाल, वैभव साहू, परनीत सोनी, दिव्यांश सोनी, मोतीलाल, तीर्थ राम, शीत राम, डोरीलाल और अन्नपूर्णा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन मंदिर की आध्यात्मिकता और भक्ति के माहौल को और सशक्त करने में सफल रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677