केंद्रीय विद्यालय में स्टेम सप्ताह: छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, कोरबा में 14 से 18 जुलाई तक ‘स्थायी कल के लिए स्टेम’ थीम पर स्टेम सप्ताह का आयोजन किया गया।

प्राचार्य एस.के. साहू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक अर्चना खरे, मनीष तिवारी, सुमित चौधरी, के.के. मिश्रा, ज्योति रानी, एम.पी. मिंज, सुमित्रा झा और अन्य ने छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभा के दौरान विज्ञान संकाय की शिक्षिकाओं ज्योति रानी और मेरी पी. मिंज ने स्टेम की प्रमुख अवधारणाओं पर प्रकाश डाला तथा अटल टिंकरिंग लैब और स्कूल नवाचार परिषद का परिचय दिया।

छात्राओं वीना साहू और श्रेया साहू ने कपिला प्रोग्राम की गतिविधियों को प्रस्तुत किया, जबकि हिमानी साहू ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर प्रस्तुति दी।

प्राचार्य एस.के. साहू ने स्टेम चुनौतियों पर जोर देते हुए छात्रों को रचनात्मक सोच, नवीन समाधान डिजाइन करने और समस्याओं को विभिन्न दृष्टिकोणों से हल करने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को प्रोत्साहित करने में सफल रहा।