शराब के लिए पैसे मांगने पर युवक की पिटाई, पैर तोड़ा; दो आरोपी फरार

कोरबा। तानसेन चौक के पास शराब के लिए पैसे मांगने पर इनकार करने से नाराज दो युवकों ने नितिन चौरसिया पर सरिया से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया।

आरोपियों की पहचान राजेश कसेर (22) और शराफत (26) के रूप में हुई है। सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, राजेश कसेर शराब दुकान के पास चखना और चिकन सेंटर में काम करता है। घटना के दौरान उसने नितिन चौरसिया को रोककर शराब के लिए पैसे मांगे।

मना करने पर राजेश ने जबरन नितिन की जेब से पैसे निकालने की कोशिश की और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच उसका साथी शराफत भी वहां पहुंच गया।

दोनों ने मिलकर युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन पर सरिया से हमला किया और फरार हो गए। घायल नितिन ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।