स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में कोरबा ने लगाई लंबी छलांग, देश में 8वां सबसे स्वच्छ शहर

कोरबा। स्वच्छता के क्षेत्र में कोरबा ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में कोरबा ने देश के 8वें सबसे स्वच्छ शहर का स्थान प्राप्त किया है।

इसके साथ ही गार्बेज फ्री सिटी में 3 स्टार रैंकिंग और ओडीएफ प्लस में वाटर प्लस का दर्जा हासिल किया है।

पिछले वर्ष 2023 में कोरबा 26वें स्थान पर था, जो इस बार लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में शामिल हुआ।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मिशन क्लीन सिटी के तहत मार्च 2024 में कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कोरबा को 12,000 में से 10,564 अंक मिले।

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने इस उपलब्धि का श्रेय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों और नागरिकों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरबा को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलाने का लक्ष्य है।

आयुक्त पाण्डेय ने अधीक्षण अभियंता विनय मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक धनमोहन रात्रे, पंकज कुमार गवेल और ऑपरेटर नवीश गुप्ता को बधाई दी।

उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में और अधिक सहयोग की अपील की, ताकि आने वाले वर्षों में कोरबा देश का सबसे स्वच्छ शहर बने।