कोरबा। जिले के माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार सांडे को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
विनोद सांडे ने प्राथमिक शाला केसला की एक शिक्षिका का तबादला ओमपुर के नजदीकी स्कूल में कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
शिक्षिका के पति रामायण पटेल, जो केसला स्कूल में प्रधान पाठक हैं, ने 9 जुलाई 2025 को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि विनोद सांडे ने खुद को अधिकारियों का करीबी बताकर उनकी पत्नी का तबादला कराने का झांसा दिया और 2 लाख रुपये मांगे। पटेल ने रिश्वत देने के बजाय आरोपी को पकड़वाने का फैसला किया।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद 17 जुलाई को विनोद सांडे को रामायण पटेल के कोरबा स्थित निवास पर रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। मौके पर रिश्वत की रकम जब्त की गई, और पंचनामा तैयार किया गया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। यह ऑपरेशन एसीबी अधिकारी पौरूष कुर्रे और उनकी टीम ने अंजाम दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677