कोरबा। कोहडिय़ा में निर्मित बाल सुधार गृह के अधूरे कार्यों को एक पखवाड़े में पूरा कर इसे आईसीडीएस को सौंपने के निर्देश कलेक्टर अजीत वसंत ने दिए हैं।
कलेक्टर ने निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के साथ क्षेत्र का दौरा कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुधार गृह के शेष तीन ब्लॉकों के कार्य को एक महीने में हर हाल में पूरा करने को कहा। साथ ही, पहुंच मार्ग की कमी को भी दूर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि कुछ समस्याओं के कारण भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा था, जिसके समाधान के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के तहत तैयार इस भवन की उपयोगिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संबंधितों को इसका लाभ मिल सके।
इसके अलावा, कलेक्टर ने दादरखुर्द में बन रहे पीएम आवास की प्रगति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के बाद आवास आवंटियों की शिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा, ताकि उन्हें आवास आवंटन में प्राथमिकता दी जा सके। इस दौरान निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677