कोरबा। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुदुरमाल में भक्त महाकाल मंडल द्वारा आयोजित शिवमहापुराण कथा के छठवें दिन श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को न आडंबर पसंद है, न दिखावा। उनके लिए निर्धन और धनवान सभी भक्त समान हैं।
पंडित मिश्रा ने आधुनिक जीवनशैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लोग आज मायावी दुनिया में दिखावे की जिंदगी जी रहे हैं, जो उन्हें गलतफहमी की ओर ले जाती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से वास्तविकता को पहचानने और सच्ची भक्ति अपनाने का आह्वान किया।
मीरा बाई की निस्वार्थ भक्ति का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि तानसेन द्वारा उनकी आलोचना के बावजूद मीरा की भक्ति ने उनकी आंखें खोल दीं। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्ति के लिए उन्होंने सरल उपाय सुझाए, जिनका पालन करने से भक्तों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। यह कथा 18 जुलाई को समाप्त होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677