ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए नीम बाड़ा विकसित, 150 पौधे लगाकर शुरूआत

कोरबा। ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए कोरबा में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गौमाता चौक के पास एक एकड़ जमीन पर नीम बाड़ा विकसित करने की पहल शुरू की गई है, जिसके तहत 150 पौधे लगाए गए हैं।

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा और नगर पालिक निगम के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शहर के प्रवेश द्वार को हरियाली से सुसज्जित करना और पर्यावरण को बेहतर बनाना है।

संस्था का मानना है कि नीम, पीपल और आंवला जैसे पौधे पर्यावरण संतुलन और ऑक्सीजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर महापौर संजू देवी सिंह राजपूत,आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल, चेम्बर अध्यक्ष योगेश जैन,महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमी रामानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर पी तिवारी,अशोक चावलानी, पारस जैन, राजेश बगड़िया, मनीष अग्रवाल,डॉ. राजीव गुप्ता और विनोद सिन्हा उपस्थित रहे।

यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामुदायिक जागरूकता और सहभागिता को दर्शाती है।