मामा को ठगा, भांजे ने हड़पे लाखों के वाहन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। तिल्दा नेवरा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने मामा से ट्रैवल्स कारोबार में साझेदारी का झांसा देकर लाखों रुपये के वाहन हड़प लिए और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी अभिजीत सिंह बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लाख रुपये मूल्य की एक कार और दो एक्टिवा स्कूटर बरामद किए हैं।

कोहका निवासी अजीत पाल ने तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भांजा अभिजीत सिंह बघेल, पुजारी नगर, टिकरापारा, रायपुर, ने ट्रैवल्स व्यवसाय के नाम पर उनसे एक वैगनआर, एक स्विफ्ट डिजायर और दो एक्टिवा वाहन ले लिए।

अभिजीत ने हर माह 10,000 रुपये किराया और मासिक ईएमआई देने का वादा किया था, लेकिन कुछ समय बाद उसने भुगतान बंद कर दिया और संपर्क तोड़कर फरार हो गया। वाहनों की वापसी मांगने पर भी उसने टालमटोल की।

शिकायत के आधार पर तिल्दा नेवरा थाने में धारा 316(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल और अन्य अधिकारियों की अगुवाई में अभिजीत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने ठगी की बात कबूल की। पुलिस ने उसके कब्जे से वाहन बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है।