कोरबा जिला पुलिस ने पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ जंगल में अवैध जुआ अड्डे पर सोमवार दोपहर को बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम ने 15 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस छापेमारी में 17 मोटरसाइकिल, एक ब्रेजा कार (क्रमांक CG 10 AE 0696), 14 मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर यह कार्रवाई की। छापेमारी से जुआरियों में हड़कंप मच गया, लेकिन कोरबा और बिलासपुर के 15 जुआरियों को पकड़ लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, कोयलांचल क्षेत्र, खासकर बांकीमोंगरा और गोढ़ी के जंगलों में कई जुआ अड्डे सक्रिय हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ अड्डे गुप्त रूप से चल रहे हैं, जो समय-समय पर स्थान बदलकर पुलिस की पकड़ से बचते हैं।
यह कार्रवाई कोरबा पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ मुहिम का हिस्सा है। हालांकि, ग्रामीण और जंगली इलाकों में चल रहे जुआ अड्डों पर पूरी तरह रोक लगाना चुनौतीपूर्ण है।
स्थानीय लोग पुलिस से सतत निगरानी और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677