कोरबा।सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त कोरबा जिले के 36 स्कूलों की नई कार्यकारिणी सत्र 2025-26 के लिए गठित की गई है। यह कार्यकारिणी शैक्षणिक समन्वय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
नई कार्यकारिणी में कैलाश पवार (प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको) को संरक्षक, डॉ. संजय गुप्ता (प्राचार्य, इंडस पब्लिक स्कूल दीपका) को प्रेसिडेंट, श्रीमती किरण तिवारी (प्राचार्य, कैरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार) को वॉयस प्रेसिडेंट, डॉ. डीके आनंद (प्रबंधक, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल) को सेक्रेटरी, डीएस राव (प्राचार्य, न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल) को ट्रेजरर, संजीव खाका (प्राचार्य, सेंट पेनल्टी स्कूल) को जॉइंट ट्रेजरर और भूपेंद्र पांडेय (प्राचार्य, आर्यन पब्लिक स्कूल) को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त श्रीमती रिंकू बैरागी, सचिन शुक्ला, नूर मसीह, नारायण सिंह, डॉ. असद अहमद, श्रीमती स्मिता नायर, श्रीमती लीजा फ्रांसिस और श्रीमती मोना ठाकुर को भी विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677