सर्वे विहीन ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण अंतिम चरण में, चार गांवों में अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू

कोरबा।जिला कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में सर्वे विहीन ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण कार्य तेजी से चल रहा है।

इस कार्य के तहत तहसील अजगरबहार के पटवारी हल्का नंबर 04 के ग्राम विश्रामपुर, पटवारी हल्का नंबर 09 के ग्राम कुटूरवां और अरसेना, तथा तहसील भैंसमा के पटवारी हल्का नंबर 11 के ग्राम केरवां में प्रारंभिक प्रकाशन के बाद कोई दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।

इसके चलते इन गांवों में अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उद्घोषणा की जाएगी।

सर्वेक्षण कार्य आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत विश्रामपुर के लिए 03 नक्शा शीट, कुटूरवां के लिए 02 नक्शा शीट, अरसेना के लिए 04 नक्शा शीट और केरवां के लिए 02 नक्शा शीट उपलब्ध कराए गए हैं।

यह कार्य जिले में राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन करने और भूमि संबंधी विवादों को कम करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।