कोरबा। शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोरबा में सत्र 2025 के लिए विभिन्न व्यवसाय पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थी कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, हिन्दी स्टेनोग्राफी, स्युईंग टेक्नालाजी (कटिंग टेलरिंग) एनसीव्हीटी, और एससीव्हीटी स्युईंग टेक्नालाजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 23 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन विभागीय वेबसाइट या लोक सेवा केंद्र के माध्यम से किए जा सकते हैं। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट पर प्रवेश विवरणिका, शैक्षणिक अर्हता, और अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध है।
अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677