कोरबा। पाली मरार पटेल समाज कोरबा द्वारा 13 जुलाई 2025, रविवार को ग्राम महूदा के स्कूल प्रांगण में शपथ ग्रहण एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भगवती शाकंभरी की आरती, फूल माला, और साग-सब्जी की माला अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर समाज की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को उनके पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई, ताकि संगठनात्मक ढांचे को मजबूती मिले और समाज में नेतृत्व की भावना को बढ़ावा मिले। विभिन्न परिक्षेत्रों से आए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक मंच पर एकत्र होकर सामूहिक शपथ ली।



कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा, “पटेल समाज हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसने देश और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी न केवल अपने परिवार और गुरुजनों का, बल्कि पूरे समाज का गौरव बढ़ाते हैं। यह समारोह इन बच्चों को प्रोत्साहित करने और भविष्य में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने का एक मंच है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह ने युवा पीढ़ी को समाज का भविष्य बताते हुए कहा, “आज के मेधावी बच्चे ही भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, नेता, और समाजसेवी बनकर समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है।”
प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल ने कहा, “इस आयोजन के माध्यम से हम उन प्रतिभाओं को समर्थन देने का संदेश देना चाहते हैं जो मेहनत और समर्पण से समाज की प्रगति में योगदान देना चाहते हैं। यह पहल अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी।”
कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह (विधायक, अकलतरा), श्रवण पटेल (जिलाध्यक्ष), ललिता पटेल (महिला प्रकोष्ठ), रामफल पटेल (संयोजक), मन्नू राम पटेल, जनपद सदस्य पितेश शुक्ला, सरपंच गंगोत्री पटेल, इंदिरा पटेल, बजरंग पटेल, सुरीत राम पटेल, लक्ष्मण पटेल, गंगा प्रसाद पटेल, घनश्याम पटेल, नरेंद्र पटेल, ईश्वर पटेल, संतोष पटेल, दयाराम पटेल, अशोक पटेल, नन्दलाल पटेल, राजकुमार पटेल, मुरलीमनोहर पटेल सहित कई समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज में शिक्षा, एकता, और नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677