जांजगीर-चांपा जिले के प्राथमिक शाला सिलादेही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी ने बच्चों से अपने घर से लाए धान में से खराब धान (करगा) बिनवाने का काम कराया। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा समिति के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और पालकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया। शिक्षा समिति ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से करने की बात कही है।
जांच में पाया गया कि सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी अपने घर से 3.5 किलोग्राम धान स्कूल लाए थे और चौथी व पांचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई छोड़कर धान से खराब दाने बिनने का काम सौंपा गया था। स्वयं शिक्षक भी इस कार्य में शामिल थे। बच्चों ने बताया कि वे पिछले आधे घंटे से शिक्षक के निर्देश पर यह काम कर रहे थे। स्कूल में कुल तीन शिक्षक हैं, जिनमें से घटना के समय दो शिक्षक उपस्थित थे, जबकि एक शिक्षक अर्जित अवकाश पर था।
पंचनामा बनाने के दौरान लक्ष्मीप्रसाद देवांगन (शिक्षक), प्रीतम प्रसाद खुरे (प्रधानपाठक), आशीष तिवारी (भाजपा मंडल अध्यक्ष), और आलेख दुबे (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस घटना ने स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं। शिक्षा समिति ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677