पंडित प्रदीप मिश्रा का शिवपुराण कथावाचन, भक्तों में उत्साह

कोरबा।अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कोरबा के कुदुरमाल में चल रहे शिवपुराण कथावाचन में कहा कि भगवान महादेव औघड़दानी हैं और उनकी सेवा वरदान के समान है। उन्होंने भक्तों से पौराणिक आख्यानों को गंभीरता से लेने और कथा श्रवण से पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।

कोरबा में पहली बार आयोजित इस कथावाचन में सीमित स्थान के बावजूद सामाजिक संगठनों ने बड़े स्क्रीन की व्यवस्था कर भक्तों को कथा श्रवण का अवसर प्रदान किया।

पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय, निहारीका महानदी कॉम्प्लेक्स में डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

तीसरे दिन की कथा में पंडित मिश्रा ने महालक्ष्मी की कथा सुनाई और श्रावण मास व श्रावण सोमवार की महत्ता बताई। उन्होंने शिव मंदिरों में निःस्वार्थ सेवा करने का संदेश दिया। कथा समाप्ति के बाद विधिवत आरती और प्रसाद वितरण किया गया। अंचलवासियों में कथा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।