52 करोड़ से 481 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, शिक्षा और पोषण को मिलेगा बढ़ावा

कोरबा।जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप बाल शिक्षा और पोषण को बढ़ावा देने के लिए जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) के तहत बड़ी पहल की है।

कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में 481 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए 52 करोड़ 68 लाख 65 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। यह पहल जिले में शिशु शिक्षा, पोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देगी।

इसके तहत कोरबा विकासखंड में 56, करतला में 78, कटघोरा में 65, पाली में 93 और पोड़ी उपरोड़ा में 189 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण होगा।

इन भवनों में प्रारंभिक शिक्षा, पोषण आहार और स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीण और आदिवासी समुदायों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह कदम जिला प्रशासन की शिक्षा और पोषण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।