पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- सच्चा शिवभक्त निंदा से रहता है दूर, स्वस्थ आलोचना से न डरें

कोरबा। मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कोरबा के कुदुरमाल में महाशिवकथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चा शिवभक्त वही है जो निंदा से दूर रहता है, लेकिन स्वस्थ आलोचना से नहीं डरता।

उन्होंने शिव महापुराण को ईश्वर की शक्ति और वरदानों की गाथा बताते हुए कहा कि भगवान शिव ने जगत कल्याण के लिए समुद्र मंथन के दौरान हलाहल विष का सेवन किया, जिससे उनकी महानता प्रकट होती है।

पंडित मिश्रा ने बताया कि संसार में जीव माया, मोह और आशक्ति के बंधनों में उलझा रहता है, लेकिन शिवभक्ति से इनसे मुक्ति संभव है।

सावन महीने में महाकाल भक्त मंडल द्वारा आयोजित यह शिव महापुराण कथा 18 जुलाई तक चलेगी।

उन्होंने श्रद्धालुओं को सावन में भगवान शिव को जल और बेलपत्र अर्पित करने की महत्ता बताई, जो जीवन की समस्याओं को हल करने में सहायक है।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कथा का आयोजन हो रहा है, इसलिए उन्होंने डिजिटल माध्यम से भी कथा सुनने की सलाह दी।