कोरबा।लगातार बारिश के बाद कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है। दो दिन से बारिश थमने से लोगों को राहत मिली है, लेकिन उखड़ी सड़कों से उड़ने वाली धूल और बजरी ने नई समस्याएं खड़ी कर दी हैं।
पावर हाउस रोड, ओपन थिएटर, कोसाबाड़ी और वीआईपी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर हालात बदतर हैं। हाल ही में नगर पालिक निगम द्वारा कराए गए सड़क नवीनीकरण का काम बारिश में बह गया, जिससे सड़कों की ऊपरी परत उखड़ गई और दूसरी परत भी क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे ट्रैफिक में रुकावट और हादसों का खतरा बढ़ गया है।
बारिश रुकने के बाद तेज धूप ने धूल को और उड़ाया, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और गर्मियों जैसा माहौल बन गया है।
स्थानीय नागरिक संगठनों ने नगर पालिक निगम से मांग की है कि मौसम साफ रहने पर सड़कों की मरम्मत और धूल नियंत्रण के लिए इमल्शन स्प्रे का कार्य तुरंत शुरू किया जाए।
नागरिकों का कहना है कि सड़कों की दुर्दशा और प्रदूषण से निजात पाने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677