पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा शुरू, भगवान शिव की महिमा का बखान

कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों पर शीघ्र कृपा बरसाते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धा व निष्ठा से की गई पूजा ही प्रिय है। शनिवार से कोरबा के कुदुरमाल में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ।

पहले दिन पूजा-अर्चना के साथ कथा शुरू की गई। भारी बारिश के बावजूद सीमित लोगों के लिए आयोजन किया गया, जिसमें आयोजकों और यजमानों को प्रत्यक्ष भागीदारी का अवसर मिला।

पंडित मिश्रा ने कहा कि कोरबा का नाम पूरे ब्रह्मांड में गूंज रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन में कई चुनौतियों के बावजूद संकल्प के तहत कथा का आयोजन संभव हुआ, जो इच्छाशक्ति और ईश्वर की कृपा का प्रतीक है।

पहले तीन स्थानों पर प्रस्तावित आयोजन रद्द होने के बाद वैकल्पिक रूप से यह कथा सीमित लोगों के लिए शुरू की गई। आम लोग आस्था चैनल के माध्यम से कथा का आनंद ले सकते हैं।

सात दिनों तक चलने वाली इस कथा में भगवान शिव की महिमा के साथ-साथ जीवन की समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताए जाएंगे।