कोरबा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में” एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आंवला का पौधा रोपा।
इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की, ताकि धरती को हरा-भरा और जीवनदायिनी बनाया जा सके।
राज्यपाल ने परिसर में संचालित एकलव्य विद्यालय और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के विद्यार्थियों से संवाद भी किया।
उन्होंने छात्रों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने तथा जीवन में सफलता के लिए निरंतर प्रयास करने का प्रेरणादायी संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677