कोरबा। संकुल केंद्र रजकम्मा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धवईहापारा में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच उर्मिला पैकरा थीं, जबकि नोडल प्राचार्य राजीव जोगी ने अध्यक्षता की।
विशिष्ट अतिथियों में उपसरपंच प्रियंका पाटले, सीएसी जीवन सिंह मरकाम, पुष्पक साहू, विनोद जायसवाल और छत्रपाल पाटले शामिल थे।
सरपंच उर्मिला पैकरा ने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर नियमित विद्यालय भेजने की अपील की।
एसएमसी अध्यक्ष छत्रपाल पाटले ने शिक्षकों से कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्राचार्य राजीव जोगी ने कहा कि शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए माताओं और छात्रों का समन्वय महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया और प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मीनाक्षी और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुनैना को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677