रजगामार में दूषित पेयजल की समस्या, एसईसीएल से शुद्ध पानी की मांग

कोरबा। बारिश के मौसम में कोरबा के रजगामार क्षेत्र में दूषित पेयजल की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एसईसीएल कोरबा पूर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रजगामार के एसईसीएल क्वाटर और विद्यालयों में गंदा पानी आपूर्ति होने की शिकायतें सामने आई हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी में मिट्टी और अन्य अशुद्धियां मिल रही हैं, जिसके उपयोग से पेट संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं।

इस मुद्दे को लेकर सांसद प्रतिनिधि दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की ताकि क्षेत्रवासियों की परेशानी दूर हो सके।