आयुक्त ने सर्वमंगला जोन का किया दौरा, साफ-सफाई और अतिक्रमण पर दिए सख्त निर्देश

कोरबा। नगर निगम कोरबा ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का संकल्प लिया है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवार सुबह 7 बजे निगम की एक्शन टीम के साथ सर्वमंगला जोन के बरमपुर, ठाकुरदीहा, मंझवार मोहल्ला और सर्वमंगला नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्होंने साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण और पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिए।

आयुक्त ने बस्तियों की छोटी नालियों को बड़ी नाली से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने और नए मकानों की निर्माण अनुमति की जांच करने के आदेश दिए। सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने और व्यावसायिक गतिविधियों पर भी सख्ती बरतने को कहा गया।

इस दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, वार्ड पार्षद रामाधार पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, पार्षद प्रतिनिधि हीरू जायसवाल सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।