27-28 दिसंबर को नमो नारायणी समिति का भव्य राष्ट्रीय उत्सव, झुंझुनू में प्रथम न्योता देकर मंगल पाठ आयोजित

कोरबा। नमो नारायणी समिति कोरबा द्वारा 27-28 दिसंबर 2025 को कोरबा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के भव्य उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस कार्यक्रम का प्रथम न्योता श्री रानी सती दादीजी, झुंझुनू को अर्पित किया गया।

इस अवसर पर झुंझुनू के श्री दादी मंदिर में भव्य संगीतमय मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 पुरुष और महिला भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

आयोजन के दौरान भक्तों ने सालासर धाम और खाटू श्यामजी मंदिर का भी दर्शन किया।

नमो नारायणी समिति के इस राष्ट्रीय उत्सव को लेकर कोरबा में उत्साह का माहौल है, और इसे भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।