महिला की अधजली लाश को कचरा गाड़ी में ले जाने पर ASI निलंबित, वीडियो वायरल

कोरबा। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सोमवारी बाजार के पास एक कॉलोनी में एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि महिला अपने घर में अकेली रहती थी।

हैरानी की बात यह है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाने के लिए कचरा ढोने वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार ASI को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव की पहचान व मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।