कोरबा। बालकोनगर रोड स्थित रामपुर की शराब भट्टी के खिलाफ स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा। शराबियों की अभद्र हरकतों और मुख्य मार्ग पर बढ़ती असुविधा को लेकर पार्षद चंद्रलोक सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और जागरूक नागरिकों ने शराब भट्टी को घेरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब भट्टी के कारण इलाके में अराजकता बढ़ रही है। आसपास चल रही चकना दुकानों से मुख्य मार्ग पर आवागमन मुश्किल हो गया है, और नशे में धुत लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं।
पार्षद चंद्रलोक सिंह ने बताया कि पहले भी भट्टी हटाने की मांग उठाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि चकना दुकानें तत्काल हटाई जाएंगी, और यदि सितंबर तक शराब भट्टी नहीं हटी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।प्रदर्शन के दौरान शराब भट्टी और चकना दुकानों का संचालन ठप रहा।
सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 1 सितंबर तक दुकान हटाने का आश्वासन दिया। अब क्षेत्रवासी यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या यह वादा पूरा होगा या पहले की तरह केवल कोरा आश्वासन साबित होगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677