गहनिया खेतार में 5 दिन से बिजली गुल, ग्रामीण नदी का पानी पीने को मजबूर, चंदा कर ठीक करेंगे व्यवस्था

कोरबा। विकासखंड कोरबा के बेला पंचायत के आश्रित ग्राम गहनिया खेतार में पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में स्वच्छ पेयजल की कमी के कारण लोग नदी का पानी पी रहे हैं।

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर जंगलों से घिरे इस गांव में बिजली की अनुपस्थिति और हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

स्थानीय आदिवासी परिवारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। हताश होकर ग्रामीणों ने अब अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बिजली व्यवस्था ठीक करने का फैसला किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से नल का पानी उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उन्हें नदी का पानी पीना पड़ रहा है। साथ ही, हाथियों के डर से लोग रात में घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

पावर हब के रूप में जाना जाने वाला कोरबा जिला होने के बावजूद इस गांव की समस्याएं अनदेखी हो रही हैं।

ग्रामीणों ने अब प्राइवेट व्यक्ति को बुलाकर बिजली की समस्या का समाधान करने की ठानी है। यह स्थिति जिम्मेदार विभागों की उदासीनता पर सवाल उठाती है।